सोजत पंचायत समिति चुनाव में जनसभाओं का हुआ आयोजन

एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह

सोजत पंचायत समिति चुनाव में जनसभाओं का हुआ आयोजन

जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य के चुनाव को लेकर भाजपा कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों की ओर से जनसभाएं की गई सोजत पंचायत समिति सदस्य वार्ड संख्या 21 से चंपा देवी बचनाराम कुमावत निर्दलीय उम्मीदवार  ने रेपड़ावास, गोदेलाव, रूपावास, वीरावास ढाणी,बरियाला, बूटेलाव, हांपत लुंडावास गांव में जनसभाएं की और गांव बरियाला, और रूपावास  राजेलाव तालाब पर  चंपा देवी के पुत्र नेमाराम कुमावत का माला और साफा पहनाकर लोगों ने अभिनंदन किया इस अवसर पर समाज सेवी नेमाराम कुमावत, भंवरलाल सरपंच ओमराम पूर्व सरपंच, संपतराज जाट पूर्व सरपंच, चुनिलाल  मेघवाल, गुदडराम, सुखाराम,ओर गोपराम फोजी बुटेलाव उपस्थित रहे
और नया पुराने