एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह
*सोजत बीसीएमओ की ग्रामीण टीमो ने कोविड -19 के कुल 95 लोगो के सेम्पल लेकर पाली जांच हेतु भेजे*
सोजत बीसीएमओ डॉ. जस्साराम सीरवी ने बताया कि लैब टेक्नीशियन सुशीला चौधरी ने सोजत रोड से 16, पुष्पा खिंची व प्रवीण कुमार सोलंकी ने धाकड़ी से 27, दिनेश देवड़ा व जितेंद्र जोशी ने सरदारसमन्द से 12 व अजय सिंह व विनोद भार्गव ने गागुड़ा से 40 सेम्पल लेकर कुल 95 सेम्पल पाली मेडिकल कॉलेज जाँच हेतु भेजे। इसमें डॉ. नंदकिशोर विजयवर्गीय सोजत रोड़ व डॉ. मनोज मैनसन धाकड़ी, डॉ. जिगनेश सोनी सरदारसमन्द, मेल नर्स प्रथम जितेंद्र कुमार भार्गव, ओंकारलाल, गंगाराम कालेश्वर, मेल नर्स द्वितीय कैलाश परिहार, सीमा सिंगाड़िया, पूजा, बीपीएम प्रेमाराम लोहिया, बीएचएस लक्मण भारती, पीएचएस राजेन्द्र सोलंकी, रीना अभ्रहम, अरुणा, डीईओ भीखनाथ, गणपत, वाहन चालक फाउलाल सैन व स्थानीय सभी स्टाफ, आशा बहनो व कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा। इस मौके टीम ने सरकार की गाइड लाइन के अनुसार क्यो की अभी कोविड - 19 मरीजो की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है इसलिए धारा 144 लगा ली है, अतः पब्लिक को भी अपने व अपने परिवार के हित को ध्यान रखते हुए सोसियल डिस्टेंसिंग *2 गज की दूरी मास्क है जरूरी* का पालन, घर से बिना काम के नही निकलने, मास्क लगाने तथा हाथो को बार बार साबुन से साफ धोने के लिए लोगो से अपील की।
Tags
sojat