कांग्रेस पार्टी एकजुटता के साथ लहरायेगी परचम: पंकजप्रताप सिंह,
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारो के पक्ष में मतदान की अपील
मोकलसर :- जिला परिषद एंव पंचायत समिति सदस्यों के आगामी चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने अपने प्रसार प्रचार तेज कर दिए है।शनिवार को वार्ड 10 के पंचायत समिति उम्मीदवार अतियो देवी एंव वार्ड 23 के जिला परिषद उम्मीदवार पूर्व प्रधान गरिमा राजपुरोहित के पक्ष में धीरा गांव में चुनावी सभा का आयोजन किया गया।चुनावी सभा मे सिवाना विधानसभा प्रत्याशी पंकजप्रताप सिंह,पूर्व प्रधान ओमाराम मेघवाल,कांग्रेस जिला महासचिव मुकनसिंह राजपुरोहित,पूर्व प्रधान गरिमा राजपुरोहित सहित कांग्रेस नेताओं ने भाग लिया।सबसे पहले ग्रामीणों द्वारा सभी नेताओं का माला एंव साफा पहनाकर स्वागत किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा प्रत्याशी पंकजप्रताप सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा एकजुट रही है और इस बार भी के कार्यकर्ताओं की बदौलत बाड़मेर,समदड़ी,सिवाना ओर सिणधरी में कांग्रेस पार्टी का ही बोर्ड बनेगा ताकि प्रदेश सरकार से कड़ी से कड़ी जुड़कर ग्रामीण क्षेत्रों में भी विकास हो सके।पूर्व प्रधान ओमाराम मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीब एंव जनहितकारी पार्टी है जो हमेशा हर तबके के लोगो की आवाज बनकर विकास करती हैं।जिला सचिव राजपुरोहित ने कहा कि गांव की सरकार भी कांग्रेस पार्टी की बनाकर अशोक गहलोत के हाथ मजबूत करने है ताकि पूंजीपतियों की पार्टी बीजेपी का खात्मा हो सके।पूर्व प्रधान राजपुरोहित ने कहा कि कोंग्रेस पार्टी छत्तीस कॉम की पार्टी है।इसलिए कांग्रेस का हाथ मजबूत कर गांव की सरकार भी कांग्रेस की बनानी है।इसके बाद पार्टी पदाधिकारियों ने भागवा,काठाड़ी,रमणिया,मोकलसर,मायलावास में भी धुंआधार जनसंपर्क कर पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई।इस मौके पर अर्जुनसिंह भायल,बाबुसिंह काठाड़ी,वागसिंह अर्जियाना, मोहनसिंह राजपुरोहित,शंभुसिंह,कांग्रेस यूथ कांग्रेस जिला महासचिव अभिमन्युसिंह राजपुरोहित, गणपतसिंह,मनोहरसिंह,सुजाराम मेघवाल, युवा नेता स्वरूपसिंह भायल,हंजाराम सरगरा,लादाराम भील,विरमाराम मेघवाल, जोगाराम मेघवाल, मांगाराम मेघवाल,सरताराम देवासी,गोकाराम सहित कार्यकता मौजूद थे।
Tags
jalore