32 सेम्पल जांच के लिए भेजे।
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना। शनिवार को कस्बे में पॉजिटिव आये व्यक्तियो के संपर्क में आने वालों के व खांसी जुकाम बुखार वालो के कोरोना सेम्पल लिए गये। वरिष्ठ चिकित्सा कर्मी रोशन लाल माथुर ने बताया कि शनिवार को 32 जनो के सेम्पल लेकर कोरोना जांच को लेकर भेजे गये है। इस टीम में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ शिवदत्त बोडा, डॉ मनीष चोयल, वरिष्ठ लेब टेक्नीशियन चेनाराम भाटी, अमित श्रीमाली आदि मौजूद थे।
Tags
shiwana