चाकसू पवन सांवरिया उतरे वार्ड नंबर 17 से चुनावी मैदान तो पत्नी किरण सांवरिया उतरी वार्ड नंबर 15 से चुनाव मैदान में

पति पत्नी दोनों उतरे चुनावी मैदान में

पवन सांवरिया उतरे वार्ड नंबर 17 से चुनावी मैदान तो पत्नी किरण सांवरिया उतरी वार्ड नंबर 15 से चुनाव मैदान में

एक आईना भारत


चाकसू/अशोक प्रजापत:- चाकसू कस्बे में नगर पालिका चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी है वहीं प्रत्याशी अपने-अपने वार्ड में अपनी-अपनी दावेदारी दिखा रहे हैं वही चाकसू नगर पालिका के वार्ड नंबर 15 व  वार्ड नंबर 17 में एक रोचक मामला भी सामने आया है जहां पर राजनीति की कमान पकड़ने की होड मैं पति पत्नी वार्ड पार्षद के चुनावी मैदान में उतर कर एक नया उदाहरण पेश किया जी हां हम उन पति पत्नी की बात कर रहे हैं जो हर व्यक्ति के दिलों में निवास करते हैं उनका नाम बच्चे बच्चे जुबान पर रहने वाले पवन सांवरिया पत्नी किरण सांवरिया एक बार चुनावी मैदान में उतर कर अपना भाग्य आजमा रहे हैं जी हां इन पति पत्नी की तारीफ करते हुए हर कोई नजर आ रहा है देखा जाए तो पवन सांवरिया पहले ही वार्ड नंबर 12 से पार्षद रह चुके हैं जिनके कार्यकाल से वार्ड नंबर 15 काफी संतुष्ट दिखाई पड़ता हुआ नजर आ रहा है और हर व्यक्ति की जुबां पर पवन सांवरिया का नाम ही देखने को मिल रहा है आखिरकार जनता का फैसला क्या होता है यह तो वक्त ही बताएगा।
और नया पुराने