एक आईना भारत
कुलदीप सिंह रुपावास
सोजत बीसीएमओ डॉ. जस्साराम सीरवी ने बताया कि लैब टेक्नीशियन व अस्सिस्टेंट लैब टेक्नीशियन की टीमों द्वारा जिसमे उगमा देवी व प्रवीण कुमार सोलंकी ने सियाट से 33, जालम सिंह ने सोजत रोड से 12 व शाहिद हुसैन, अजय सिंह व नरेश भार्गव ने चंडावल से 43 सेम्पल लेकर कुल 88 सेम्पल पाली मेडिकल कॉलेज जाँच हेतु भेजे। इसमें डॉ. संतोष चौधरी सियाट, डॉ. सोहन लाल सीरवी, डॉ. प्रकाश चौधरी चंडावल, मेल नर्स प्रथम जितेंद्र कुमार भार्गव, मेल नर्स द्वितीय कंचन साँखला, अनुरानी, मनोज कुमार, पीएचएस राजेन्द्र व्यास, मनोज, रवि, पारस मल सेन, अली खान, हेल्पर जीतू, वाहन चालक महेन्द्र सिंह व स्थानीय सभी स्टाफ, आशा बहनो व कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।
Tags
sojat