एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह
यह साल कोविड-19 एवं नशेडियो के नाम याद किया जायेगा अलविदा 2020
सोजतसिटी 22 दिसम्बर-यह साल सोजत क्षैत्र वासियो को कोविड-19 संक्रमण एवं नशेडियो की बढती संख्या के रूप मे सदेव सोजत वासियो को याद रहेगा जिस उत्साह के साथ क्षैत्र वासियो ने नव वर्ष जनवरी 2020 का स्वागत किया वह मात्र दो माह बाद ही क्षैत्र वासियो के लिए अभिशाप मे बदल गया सोजत क्षैत्र के लिए जनवरी फरवरी माह किसी भी विशिष्ठ घटना के लिए चर्चित नही रहा परन्तु मार्च माह मे दबे पांव एक चिंगारी आई जो देखते देखते ही विस्फोट मे तब्दील हो गई मार्च माह मे होली मेला सोजत क्षैत्र मे हसी खुशी के साथ सम्पन्न हुआ शीतला सप्तमी से एक दिन पूर्व शीतला माता मंदिर मे रात्री मे सत्संग के बाद भाव पडने पर देवी ने कहा जमाना अच्छा रहेगा परन्तु अज्ञात बिमारी का प्रकोप पूरी दुनिया मे फैलेगा जिससे सावधान रहने की आवश्यकता है अपने अपने कुल देवता का ध्यान करना ही इस बिमारी से बचाएगा इस अनुमोदना के दो दिन बाद ही कोविड-19 संक्रमण के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 मार्च को एक दिन का जनता कफ्र्यु घोषित कर दिया एवं सभी देश वासियो से सवेरे 7 से शाम 9 बजे तक घर से बाहर नही निकलने एवं 9 बजे बाद अपने घरो की छत से ताली एवं थाली बजाने का आह्वान किया था जिस पर सम्पूर्ण सोजत क्षैत्र वासियो ने इस क्रिया को दोहराया इसके बाद भी प्रधानमंत्री मोदी ने दो बार देश को इसी प्रकार सम्बोधित किया था जिसकी पालना सोजत वासियो ने भी की थी परन्तु मार्च माह से लेकर अब तक कोरोना के कहर से सोजत क्षैत्र ने कई प्रतिभाओ को खो दिया लेकिन सकारात्मक पहलु यह रहा कि संकट काल मे सोजत की सामाजिक संस्थाओ एवं कई सरकारी विभागो ने दौड धूप कर जरूरतमंदो के लिए राशन पानी की व्यवस्था की साथ ही पूरे वर्ष बचे हुये दस माह मे सोशल डिस्टेसिंग हैण्डवाश एव मास्क धारण करने की पालना करवाई गई एक अन्य बात को लेकर यह वर्ष सोजत वासियो को याद रहेगा कोरोना काल के बावजुद क्षैत्र मे मादक पदार्थो की बिकवाली एवं 17 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक के युवाओ को स्मैक चरस एवं अन्य मादक पदार्थो की लत का शिकार बनाया गया यह प्रवृति सोजत सियाट सोजतरोड बगडी आदि क्षैत्रो मे ज्यादा देखने को मिली एवं युवा इस लत को पुरा करने के लिए अपराध की दल दल तक मे धस गये है।
Tags
sojat