मनहोर नेतरा अपहरण मामले को लेकर बाली कांग्रेस नेता रतनलाल जणवा ने सीबीआई जांच के लिए लिखा पत्र
एक आईना भारत /कुलदीप सिंह रुपावास
सोजत / बाली विधानसभा के कांग्रेस नेता रतनलाल जणवा ने मनहोर अपहरण की जांच को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा।रतनलाल जणवा ने कहा कि अगर चार साल के बाद भी पुलिस उसका पता नहीं लगा पाई है तो कानून व्यवस्था पर प्रश्न खडे होते हैं उन्होने कहा कि मै पीडित परिवार के साथ हूं ।राजस्थान के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बताया कि पाली जिले के सुमेरपुर तहसील के नेतरा गांव के 16 वर्षीय मनोहर राजपुरोहित नेतरा जिसका 23 नवंबर 2016 फालना क्लासेस गया था जिसके बाद वापस घर नहीं लौटा अज्ञात लोगों ने मनोहर का अपहरण कर लिया जिसकी एफ आई आर पुलिस थाना फालना में 152 /2016 पर दर्ज है अपहरणकर्ताओं द्वारा कई बार फिरौती के लेटर भी घर पर भेजे गए घरवाले पच्चीस लाख रुपए लेकर उसी स्थान पर गए लेकिन वहां पर कोई नहीं मिला इस मामले में पूर्व में परिवार और सामाजिक संगठनों ने कलेक्टर से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक सब से संपर्क किया लेकिन सिर्फ निराशा हाथ लगी मनोहर अपने माता-पिता की इकलौती संतान था तीन बहनों का माता-पिता का रो रो कर बुरा हाल हैक्योंकि 4 वर्ष बीत गए हैं लेकिन उसके बावजूद भी मनोहर का कुछ सुराग नहीं लगा सन 2018 में पूर्व की सरकार द्वारा सीआईडी जांच शुरू करवाई गई थी लेकिन उस बात को भी 2 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी अभी तक मनोहर का कुछ पता नहीं लगा है मानवता के नाते आपसे हमारा विशेष अनुरोध है कि 4 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी राजस्थान पुलिस के हाथ खाली है मां-बाप का रो रो कर बुरा हाल है 4 वर्षों के बावजूद भी मनोहर का पता नहीं लगने के कारण संपूर्ण राजपुरोहित समाज में और 36 कॉम में गहरा रोष व्याप्त है आप से हमारा अनुरोध है कि मनोहर अपहरण केस की सीबीआई जांच तुरंत प्रभाव से शुरू करवाई जाए जिससे 4 साल से निराश मां बाप और बहनों के जीवन में कुछ खुशियों के पल लौटे और उनके बेटे का कुछ पता लगे सीबीआई से जांच करवाने की मांग की है
Tags
sojat