एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह रूपावास
*चिकित्सा विभाग की टीम ने वैश्विक महामारी कोविड -19 के 30 सेम्पल लेकर पाली मेडिकल कॉलेज में जांच हेतु भेजे*
रूपावास के चिकित्साधिकारी डॉ सूर्यवीर सिंह के अनुसार लैब टेक्नीशियन दिनेश देवड़ा व अस्सिस्टेंट लैब टेक्नीशियन प्रवीण कुमार सोलंकी ने रूपावास गांव व आस पास के लोगो के 30 सेम्पल लेकर पाली जांच हेतु भिजवाए। जिसमे एएनएम सुनीता, डीईओ नितेश श्रीमाली, वार्डबॉय नत्थूलाल, दिनेश आदि का सहयोग रहा।
Tags
sojat