प्रसिद्ध बाल कलाकार नागौरी के युटूब पर दस लाख सदस्य पूर्ण होने पर मिला गोल्ड प्ले बटन
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने हाथों से दिया प्ले बटन
पिता की कड़ी मेहनत से आज इस मुक़ाम पर पहुँचे नागौरी
नागौरी नागौर के सथेरण गावं के रहने वाले है !
एक आइना भारत /प्रकाश इंदलिया
लोकप्रिय बाल कलाकार अनिल नागौरी के यु-ट्युब चैनल NMG स्टूडियो नोखा के 10 लाख सदस्य होने पर यु-ट्यूब हेड ऑफिस अमेरिका द्वारा मिलने वाले गोल्ड प्ले बटन अवार्ड को देश की दिग्गज नेता व राजस्थान की यशस्वी पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया के द्वारा अनिल नागौरी को भेंट किया गया।
वसुंधरा ने अनिल की प्रशंसा की व आशीर्वाद दिया।
अनिल ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधराराजे सिंधिया को गीत भी सुनाया।
वसुंधरा राजे सिंधिया के आवास धौलपुर हाउस में हुए इस कार्यक्रम में पूर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ का सानिध्य रहा।
व पूरी टीम उपस्थित रही।
अनिल नाग़ौरी ने अपनी छोटी सी उम्र में गायकी शुरू कर दी थी आज नाग़ौरी ने संगीत की दुनिया में अपनी छाप छोड़ दी है
Tags
Jaipur