चाकसू/इंदौर में आयोजित कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय प्रेरणा अवॉर्ड 2020 से सम्मानित हुए आशराम मीणा

इंदौर में आयोजित कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय प्रेरणा अवॉर्ड 2020 से सम्मानित हुए आशराम मीणा

एक आईना भारत

जयपुर/अशोक प्रजापत:- प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय प्रेरणा अवार्ड 2020 से सम्मानित दौसा जिले ग्राम पंचायत पुन्दरपाड़ा के दुलावा गांव निवासी आशराम मीणा पुत्र प्रहलाद मीणा को वर्ल्ड बुक ऑफ स्टार रिकॉर्ड के द्वारा रविवार को इंदौर में आयोजित आत्म निर्भर भारत कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि शंकर लाल लालवानी (सांसद) एवं मध्यप्रदेश पूर्व कैबिनेट मंत्री  तुलसी राम सिलावट ने राष्ट्रीय प्रेरणा अवॉर्ड 2020 से सम्मानित किया गया। जिसके चलते पूरे दौसा जिले में खुशी का माहुल बना हुआ है
आशराम मीणा पिछले कई वर्षो से कई 21 एवं 10 कि.मी एवं कई अन्य मैराथन दौड़ में भाग लेकर कई मैडल अपने नाम कर चुके है आशराम मीणा आदिवासी न्यूज चैनल के डायरेक्टर भी है जो पिछले तीन वर्षो से डिजिटल मीडिया के माध्यम से पत्रकारिता के फिल्ड में कार्य कर रहे है मीणा के इन सभी कार्य को देखते हुए उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ स्टार रिकॉर्ड ने राष्ट्रीय प्रेरणा अवॉर्ड 2020 से सम्मानित किया है
और नया पुराने