खोड के संत भिमा महाराज हुए देवलोक गमन, निकाली अंतिम यात्रा

खोड के संत भिमा महाराज हुए देवलोक गमन, निकाली अंतिम यात्रा

एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित 

खरोकडा/ खोड में गुरुवार को मेघवाल समाज के संत भीमा महाराज के देवलोक गमन होने पर  ग्रामीणों ने उनके निवास स्थान से पार्थिक शरीर को मुख्य मार्गो होते हुए ढोल नगाड़ों एवं गाजे-बाजे के साथ अलखधाम पर समाधि दी गई दूरदराज से काफी संख्या में संत जन एवं भक्तजन आए इस अवसर पर संत रामलाल , संत परमानंद , संत वनाराम, संत रुपाराम , पुत्र तोलाराम, नारायण लाल , प्रवीण  कुमार  ,  पूर्व एसडीएम रुपाराम भक्त ओपाराम दास,  मांगीलाल, प्रजापत , मगाराम प्रजापत , रमेश कुमार दर्जी , टीकमाराम  देवासी, खीमा राम मीणा, मदनराम माली  , ओमाराम रेगर, सोनाराम , भलाराम, जसाराम, रामलाल , बाबूलाल, रमेश कुमार , छगनलाल मेघवाल समेत गांव के ग्रामीण मौजूद रहे
और नया पुराने