चाकसू/चाकसू नगर पालिका के 35 वाडो की हुई मतगणना

चाकसू नगर पालिका के 35 वाडो की हुई मतगणना

प्रातः 9:00 बजे से हुई मतगणना चालू

एक आईना भारत


चाकसू/अशोक प्रजापत:- चाकसू नगर पालिका के 35 वार्डों के चुनाव 11 दिसंबर को हुए जिसकी मतगणना राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में 13 दिसंबर को प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ की गई जिसमें 35 वार्डों के नतीजे सामने आए। नगर पालिका चुनाव के 35 वार्डों में किसी भी दल को पूर्ण स्पष्ट बहुमत नहीं मिला वहीं भाजपा को 13 सीटें मिली तो कांग्रेस को 11 शेष 11 सीटों पर निर्दलीयों ने कब्जा किया ऐसे में सवाल खड़ा हो गया। जिसमें बोर्ड बनाने को लेकर निर्दलीयों की बड़ी भूमिका होगी। दूसरी तरफ जीते हुए प्रत्याशियों के समर्थकों ने ढोल नगाड़े के साथ खुशी व्यक्त की। 

विजेता रहे प्रत्याशियों की सूची

वार्ड नंबर 1 विजेता अनीता देवी बीजेपी

वार्ड नंबर 2 से विजेता रामप्यारी कांग्रेस

वार्ड नंबर 3 से विजेता सुरेश बीजेपी 

वार्ड नंबर 4 से विजेता सोनू  कांग्रेस

वार्ड नंबर 5 से विजेता फरहा बानो कांग्रेस

वार्ड नंबर 6 में विजेता मोहम्मद शाहिद कांग्रेस

वार्ड नंबर 7 से विजेता मोहम्मद रफीक खान निर्दलीय

वार्ड नंबर 8 से विजेता त्रिवेणी श्याम बीजेपी

वार्ड नंबर 9 से विजेता निर्मल कुमार निर्दलीय

वार्ड नंबर 10 से विजेता आसिफ कांग्रेस


वार्ड नंबर 11 से विजेता मोहम्मद अमजद हुसैन कांग्रेश 

वार्ड नंबर 12 से विजेता भैरू राम निर्दलीय


वार्ड नंबर 13 से विजेता आशीष गुप्ता बीजेपी

वार्ड नंबर 14 से विजेता विक्रम सांवरिया निर्दलीय


वार्ड नंबर 15 से विजेता किरण निर्दलीय

वार्ड नंबर 16 से विजेता बेगम बीजेपी

वार्ड नंबर 17 से विजेता विनोद राजोरिया बीजेपी

वार्ड नंबर 18 से विजेता राधा देवी बीजेपी

वार्ड नंबर 19 से विजेता सलमा खान निर्दलीय

वार्ड नंबर 20 से विजेता गंगा देवी बीजेपी

वार्ड नंबर 21से विजेता भुरी देवी निर्दलीय

वार्ड नंबर 22 से विजेता वसीम खान कांग्रेस 

वार्ड नंबर 23 से विजेता भवानी सिंह बीजेपी

वार्ड नंबर 24 से विजेता शौकीन गुर्जर निर्दलीय 

वार्ड नंबर 25 से विजेता जुगल किशोर राजावत निर्दलीय

वार्ड नंबर 26 से विजेता दयाराम निर्दलीय

वार्ड नंबर 27 से विजेता सुनीता देवी बीजेपी

वार्ड नंबर 28 से विजेता सीताराम गुर्जर निर्दलीय

वार्ड नंबर 29 से विजेता ममता कांग्रेश 

वार्ड नंबर 30 से विजेता दिनेश शर्मा बीजेपी

वार्ड नंबर 31 से विजेता मांगीलाल बेरवा बीजेपी

वार्ड नंबर 32 से विजेता ललिता सैनी कांग्रेस

वार्ड नंबर 33 से विजेता कमलेश कांग्रेस 

वार्ड नंबर 34 से विजेता सत्यनारायण शर्मा कांग्रेस 

वार्ड नंबर 35 से विजेता ममता बीजेपी 
उम्मीदवार नगर पालिका में विजेता घोषित किए गए

_वार्ड नंबर 30 से दिनेश शर्मा जीते 8 मतों से जीते सबसे कम मतों से हुई विजय____

वार्ड नंबर 30 में त्रिकोणीय संघर्ष को लेकर दिनेश शर्मा ने अपनी जीत हासिल की आपको बता दें कि वार्ड नंबर 30 में दिनेश शर्मा मात्र 8 वोटों से जीते जिनके निकटतम प्रतिनिधि अवध थे 

_मतगणना केंद्र पर सुबह से ही भारी भीड़__

नगर पालिका चुनाव की मतगणना को लेकर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में मतगणना हुई जिसमें सुबह से ही परिणाम सुनने के लिए भारी मात्रा में भीड़ एकत्रित रही जिसमें पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा और भीड़ को आसपास के एरिया में नजर नहीं आने दिया। 

_जीते प्रत्याशियों के खिले चेहरे_

चाकसू नगर पालिका चुनाव को लेकर विजय घोषित हुए प्रत्याशियों के समर्थकों ने ढोल नगाड़ों के साथ खुशी व्यक्त की नारेबाजी करते हुए लोगों ने अपने जीते हुए उम्मीदवार की खुशी प्रकट करते हुए नारेबाजी की


_टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय उतरे मैदान में विक्रम सांवरिया आखिरकार हो गई जय जय कार__

चाकसू नगर पालिका चुनाव में विक्रम सांवरिया ने कांग्रेस पार्टी से अपने सिंबल की मांग की थी
मगर पार्टी ने नकारते हुए विक्रम सांवरिया को टिकट नहीं दिया आखिरकार विक्रम सांवरिया जनता का चहेता बन कर निर्दलीय ही चुनावी मैदान में उतर कर ताबड़तोड़ वार करते हुए अपनी जीत हासिल की  आखिरकार विक्रम सांवरिया की जय जय कार हो ही गई और विक्रम सांवरिया ने 149 वोट प्राप्त करते हुए 11 वोटों से विजय घोषित हुए विक्रम सांवरिया के समर्थकों ने खुशी प्रकट करते हुए जय जयकार के नारे लगाए 

_चारों तरफ हाहाकार चाकसू में हाहाकार____

चाकसू नगर पालिका के चुनाव को लेकर सुबह मतगणना हुई जिसमें विजय प्रत्याशियों के नतीजे सामने आते ही विजय घोषित हुए प्रत्याशियों के समर्थकों ने आतिशबाजी करते हुए ढोल नगाड़ों के साथ सारे चाकसू में ढोल नगाड़ों की ही आवाज सुनाई दी 
_मतगणना केंद्र पर सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट

नगर पालिका के वार्ड की मतगणना को लेकर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में नतीजे सुनाए गए जहां पर भीड़ को कंट्रोल करने के लिए भारी मात्रा में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया जहां पर पुलिस प्रशासन विशेष रुप से अलर्ट रहा।
और नया पुराने