Newsकार को बचाने पर दो ट्रेलर भीड़े, हादसे में भभकी आग, तीन घायल

कार को बचाने पर दो ट्रेलर भीड़े, हादसे में भभकी आग, तीन घायल

विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय से रात की 3 बजे तक लगातार भेजे गए कई पानी के टेंकर

हादसे में घायल व्यक्तियों को गो चिकित्सालय की एम्बुलैंस द्वारा रेफर, कुछ के संभाले हालात

एक आईंना भारत नागौर / प्रकाश इंदलिया 

नागौर जोधपुर रोड़ पर चिमरानी फांटा के पास शनिवार देर शाम को एक कार को बचाने हेतु ओवर टेक के चक्कर में दो टेªलरों के बीच भिडं़त हुई। 
           गो चिकित्सालय के व्यवस्थापक श्रवणराम बिश्नोई ने बताया कि हादसे के शिकर हुए एक ट्रक हरियाणा के हिंसार से चावल लेकर गुजरात के कांडला व दुसरा लौहे की प्लेटों से भरा भावनगर से पंजाब के गोविन्दगढ़ जा रहा था। भिंड़त से चिंगारी उठी और देखते ही देखते दोनों टेªलर भभक गए।        
               घटना की सूचना मिलते ही तुरन्त विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय द्वारा में राहत कार्य हेतु पानी के टेंकर, दर्जनों व्यक्तियों की टीम व एम्बुलैंस भेजी गई। आग इतनी बढ़ गई कि देर रात 3 बजे तक लगातार गो चिकित्सालय से पानी के टेंकर भेजेेेे गये। 
           इस हादसे के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों व वाहनों का जमावड़ा लग गया, हादसा स्थल पर पुलिस प्रशासन व फायर बिग्रेड भी पहुंचे। सभी मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए, लेकिन आग की लपटे इतनी भीषण बन गई जिस पर दो से तीन घण्टे काबू पाने में लग गए। 
  इस घटना में दोनों टेªलर के घायल हुए खलासी और ट्रक ड्राईवर को गो चिकित्सालय की व सरकारी एम्बुलैंस द्वारा तुरन्त हाॅस्पीटल रेफर कर दिया गया साथ ही इनके परिवार जन को सूचना दी गई। 
          इस भंयकर हादसे से दोनों ट्रक जलकर राख हो गये। काफी देर तक जोधुपर मार्ग पर जाम लगा रहा। गो चिकित्सलाय की टीम व पुलिस प्रशासन ने मिलकर लगे जाम का आवागमन सुचारू करवाया। 
        इस दौरान विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय के इंचार्जगण, ड्राईवर स्थानीय ग्रामीण, पुलिस व अनेक संख्या में लगी प्रवासियों की भीड़ उपस्थित थी।
और नया पुराने