यदि आप डाक घर में अपना बचत खाता चलाते हैं या लघु बचत योजना में पैसा निवेश करते हैं तो यह आपके काम की खबर है। अब डाक घर में जमा राशि रखने का नियम बदल गया है। यानी अब आपको कम से कम 500 रुपए बतौर मिनिमम बैलेंस रखना होगा। अगर बचत खाते में जमा रकम शून्य हो जाता है तो वह खाता बंद हो जाएगा।
यह नियम आगामी 12 दिसंबर से प्रभावी होकर लागू माना जाएगा। यदि आप न्यूनतम 500 रुपए जमा नहीं रखते हैं तो आपको इस पर शुल्क का भी भुगतान करना पड़ सकता है। वर्तमान में डाक घर बचत खाते के तहत सिर्फ चेकबुक सुविधा लेने वाले खाताधारकों को 500 रुपये न्यूनतम बैलेंस रखना होता है। जिनके पास चेकबुक नहीं है, वे 50 रुपए का बैलेंस रख सकते हैं।
डाक विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 11 दिसंबर, 2020 के बाद सभी बचत खाते में कम से कम 500 रुपये होने चाहिए। जिन खाताधारकों के खाते में 500 रुपये से कम राशि है, वे 11 दिसंबर तक अपने खाते में कम से कम 500 रुपये की राशि सुनिश्चित कर लें। अन्यथा वित्त वर्ष के अंत में खाते के रखरखाव के नाम पर 100 रुपये कट जाएंगे। डाक घर बचत खाते में अब कम से कम 500 रुपये रखना अनिवार्य होगा। नया नियम आगामी 12 दिसंबर से लागू होगा। बचत खाते में 500 रुपये नहीं रखने वाले खाताधारकों से शुल्क लिया जाएगा।