राज्य सरकार ने डे-केयर सेंटर काे लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। इसके पीछे उनकी मंशा यह है कि काेराेना के मरीज मानसिक तनाव नहीं झेले। यह गाइडलाइन उन मरीजाें के लिए है, जाे हाेम आइसाेलेशन में रह रहे हैं।ऐसे मरीजाें के लिए अब सभी गर्वनमेंट व निजी काेविड अस्पताल में डे-केयर सेंटर की स्थापना की जा रही है। इसमें काेराेना संक्रमित का सीटी स्काेर ज्यादा हाेने के बावजूद ऑक्सीजन की जरूरत नहीं है ताे ऐसे संक्रमित डे केयर सेंटर में इलाज ले सकते हैं।
यानी ऐसे मरीज एक बार डे-केयर सेंटर में एक बार इलाज लेकर घर जा सकते हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन की ओर से जारी आदेश के अनुसार डे-केयर सेंटर काेराेना राेगियाें काे मानसिक तनाव से बचाने के लिए शुरू किए जा रहे हैं।
ऐसे मरीजाें का इलाज अब डे केयर सेंटर में हाेगा
एसिमटाेमेटिक मरीज जिनका सीटी स्काेर 15/25 से कम और उनकी स्थिति स्थिर है या जिन्हें अन्य काेई गंभीर बीमारी के कारण खतरा न हाे, उनका डे केयर सेंटर में इलाज किया जाएगा। इसके िलए मरीज या परिजनाें काे उसके इलाज से संबंधित पल्सरेट, तापमान व ऑक्सीजन सेचुरेशन काे माॅनिटर करने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
Tags
Covid_19