जयपुर के अतिरिक्त आयुक्त एम आर बागड़िया ने सोजत क्षेत्र ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह


जयपुर के अतिरिक्त आयुक्त एम आर बागड़िया  ने सोजत क्षेत्र ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

सोजत, शिक्षा संकुल , जयपुर के अतिरिक्त आयुक्त एम आर बगड़िया ने ऑनलाईन शिक्षण व्यवस्था का जायजा लेते हुए शिक्षकों को कहा कि वे स्माइल एप के माध्यम से जारी की जा रही शिक्षण पाठ्य सामग्री को बच्चों तक पहुँचाने में पूर्ण निष्ठा से अपने दायित्व का निर्वहन करें । बच्चों को समय पर गृह कार्य सुलभ करवाकर नियमित जाँच कर पोर्टफोलियो संधारित करने की महती जिम्मेदारी शिक्षकों की है ।
अतिरिक्त आयुक्त बगड़िया ने सघन निरीक्षण के तहत सोजत क्षेत्र की स्कूलों का दौरा करते हुए कहा कि जिन बालकों के पास एनराइड मोबाईल की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं उन्हें चिंहित करते हुए उन तक पहुँच बनाना भी शिक्षकों का कार्य है । उन्होंने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध करवायी गयी निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें व कार्य पुस्तिकाओं का समय पर वितरण सुनिश्चित करे । साथ ही विद्यालयों में उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग करे ।
बगड़िया ने सोजत क्षेत्र की कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय , चौकीदारों की ढाणी , स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल आदि विद्यालयों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशानिर्देश दिये । इस अवसर पर शिक्षा उपनिदेशक मुकेश शर्मा , समसा पाली ए डी पी सी प्रकाशचन्द सिंगाड़िया , मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सोजत बसंत कुमार लखावत , कनिष्ठ अभियंता मनीष टॉक आदि अधिकारी भी उपस्थित रहे । बगड़िया ने मिडिल स्कूल चौकीदारों की ढाणी के कार्य की  प्रशंसा की ।
और नया पुराने