चाकसू/कोटखावदा थाना अधिकारी का स्वागत किया

कोटखावदा थाना अधिकारी का स्वागत किया

एक आईना भारत

चाकसू/अशोक प्रजापत:- चाकसू उपखंड क्षेत्र के कोटखावदा पुलिस थानाधिकारी हरि सिंह चौधरी का ट्रांसफर होने के साथ ही सांगानेर थाना जयपुर में पोस्टिंग मिलने पर कोटखावदा क्षेत्र के लोगों सहित आर डी मीणा ने हरि सिंह को माला व साफा बंधाकर स्वागत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मौके पर जितेंद्र नांदला, रामजीलाल रामचंद्रपुरा, रमेश सरपंच राडोली, मीठालाल सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook