चाकसू/चाकसू विधायक से सिंगल फेस टूयुब वेल की स्वीकृति दी

चाकसू विधायक से सिंगल फेस टूयुब वेल की स्वीकृति दी

एक आईना भारत

चाकसू/अशोक प्रजापत:- चाकसू उपखंड क्षेत्र के कोटखावदा में लगभग दस हजार ब्राह्मण निवास करते हैं समाज द्वारा घर-घर उगाही करके ब्राह्मण समाज द्वारा एक वेद विद्यालय व परशुराम मंदिर निर्माण हेतु 1200 वर्ग गज भूमि खरीदी गई थी। आगामी समय में वहां सभा भवन का निर्माण, मंदिर निर्माण, चारदीवारी निर्माण प्रस्तावित है कोटखावदा क्षेत्र के ब्राह्मण समाज के युवा तहसील अध्यक्ष मुकेश शर्मा व अन्य गणमान्य लोग विधायक को एक पत्र में लिखा कि गोड सनाड्य ब्राह्मण सेवा समिति की भूमि पर विधायक कोष द्वारा पीने के लिए पानी की व्यवस्था हेतु एक सिंगल फेस ट्यूबेल मय बिजली कनेक्शन करवाने की अपील करने पर तुरन्त प्रभाव से टूयुब वेल की स्वीकृति देने पर लोगों ने विधायक का आभार प्रकट किया।
और नया पुराने

Column Right

Facebook