सोजत में स्वतंत्रता सेनानी " रुचिर स्मृति साहित्य समारोह " रविवार को

एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह

सोजत में स्वतंत्रता सेनानी " रुचिर स्मृति साहित्य समारोह " रविवार को

सोजत कवि कर्मवीर सिंह राजपुरोहित ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी , कवि व पत्रकार स्व. यशवंत 'रुचिर' की 31 वी पुण्य तिथि पर " रुचिर स्मृति साहित्य समारोह " का आयोजन रविवार 27 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे स्थानीय बस स्टेण्ड स्थित शान्तिमल मेहता चेरिटेबल ट्रस्ट वाचनालय में किया जाएगा ।
   साहित्यिक , सांस्कृतिक एवं वैचारिक संस्थान रुचिर विद्या साहित्य समिति के सचिव नवनीत राय 'रुचिर' ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इस मौके काव्य गोष्ठी , पत्रवाचन , पुरस्कार वितरण सहित संस्था के वार्षिक चुनाव सम्पन्न होंगे । कार्यक्रम में शहर के रचनाकारों , साहित्यानुरागियों व पत्रकारों को आमंत्रित किया गया है ।
और नया पुराने