दो मोटरसाइकिलों में भिड़ंत होने से दो जने घायल एक महिला की मौत

दो मोटरसाइकिलों में भिड़ंत होने से दो जने घायल एक महिला की मौत

एक आईना भारत

चाकसू/अशोक प्रजापत:- चाकसू  कस्बे में नेशनल हाईवे 12 रामपुरा मोड़ पर दोपहर जयपुर से टोंक की तरफ जा रही मोटरसाइकिल को पीछे से अज्ञात बाईक सवारों ने टक्कर मारने से दो जने घायल हो गए।
 घायलों को चाकसू सैटेलाइट अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जबकि एक 66 वर्षीय प्रेम देवी की मौत हो गई।
 जानकारी के अनुसार घायल दिनेश ,सुनिता देवी, प्रेम देवी विजयबाद टोंक, निवासी जयपुर से टोंक अपने गांव जा रहे थे। तभी चाकसू समीप रामपुरा मोड़ पर अज्ञात मोटरसाइकिल की टक्कर लगने से यह हादसा हुआ।
 टक्कर देने वाले अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल लेकर मौके से फरार हो गए।
और नया पुराने

Column Right

Facebook