चाकसू में स्पीड ब्रेकर पर संकेत कलर नहीं होने से हो रहे हैं हादसे
अधिकारी शिकायत के बाद भी नहीं कर रहे कार्रवाई
एक आईना भारत
चाकसू/अशोक प्रजापत:- चाकसू कस्बे में कई जगहों पर सार्वजनिक विभाग की ओर से स्पीड ब्रेकर तो बनाए गए थे। लेकिन उन पर रंग रोगन करके संकेत चिह्न बनाए गए थे। लेकिन अब संकेतक चीन व कलर बिल्कुल उखड़ चुका हैं। जिससे आए दिन हादसे हो रहे है। वाहन चालकों को रात के अंधेरे में तो दूर की बात है दिन में भी इन स्पीड ब्रेकरों का पता नहीं लगता है। जिसके कारण वाहन चालक गिर कर चोटिल हो रहे है। सोमवार को भी शीतला माता पीर बाबा के पास बनी मौत की पुलिया पर दिन में ही स्पीड ब्रेकर पर बाजरे से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। जिससे बड़ा हादसा होते होते टल गया। गौर करने वाली बात तो यह हैं कि इस जगह पहले भी सैकड़ो हादसे हो चुके हैं लेकिन सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। ऐसा लगता हैं कि ये अधिकारी बड़े हादसे होने का इंतजार कर रहे हो। जानकारी के अनुसार सार्वजनिक विभाग एईएन को कई बार अवगत करवाने के बाद भी इन पर रंगरोगन नहीं करने से वाहन चालकों को यह स्पीड ब्रेकर नहीं दिखते है। जिससे रोजाना हादसे हो रहे है। लोगों ने स्पीड ब्रेकर पर रंग रोगन करने की मांग की है।
Tags
chaksu