राजपुरोहित सेवा योद्धा सम्मान से सम्मानित
निजी सवाददाता सिवाना
सिवाना :- अखिल भारत हिन्दू युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव प्रेमसिंह राजपुरोहित भावंडा ने बुधवार को ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा में कविता सेवा संस्थान के अध्यक्ष व पत्रकार कैलाश सिंह राजपुरोहित को सेवा योद्धा सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया ! भावंडा ने बताया कि राजपुरोहित ने समाजसेवा में अनुकरणीय एवं सराहनीय कार्य कर समाज व युवा वर्ग को प्रेरणा दी है! अखिल भारत हिन्दू युवा मोर्चा उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना करता है। इस अवसर पर सवाई सिंह मेघलासिया, नारायण सिंह सरवड़ी मौजूद रहें।
Tags
shiwana