एक आईना भारत
भवानीपुरा में कड़ाके की ठंड, दिन में ले रहे अलाव का सहारा
सुबह देर तक छाया रहा कोहरा, बर्फीली हवाओं ने ठिठुराया
कुचामन सिटी से संवाददाता रामनिवास प्रजापति
दिसंबर की सम्माप्त मे ही मौसम का मिजाज बदल रहा है और कुछ दिनों से सर्दी में इजाफा देखने को मिल रहा है। बुधवार को ठंडी बर्फीली हवाओं और घने कोहरे की दस्तक ने ठंड को और बढ़ा दिया।साथ ही कोहरे की वजह से दिन में भी वाहन लाइट जलाकर गुजारते नजर आए। शुक्रवार को दिनभर चली ठंडी हवाओं के कारण मौसम ठंडा होने से अधिकांश लोग घरों में दुबके रहे, कड़ाके की ठंड के चलते लोगों ने दिन में भी अलाव का सहारा लिया। दोपहर में धूप खिलने से लोगों को राहत मिली।शाम होते ही मौसम और सर्द हो गया । नवंबर से ही सर्दी की शुरूआत हो चुकी है लेकिन, मौसम साफ रहने और दिन में चटक धूप निकलने से इसका एहसास नहीं हो रहा था। हालांकि, बुधवार की सुबह से मौसम का मिजाज और सख़्त हो गया। सुबह के समय कोहरे की घनघोर दस्तक ने जनजीवन को प्रभावित किया हालांकि कोहरा और सर्दी फसलें के लिए वरदान साबित होगी लेकिन आमजन के रोजमर्रा के कामों में बाधाएं जरूर आ रही हैं। बुधवार सुबह लोग होकर उठें तो ठंड के तेवर देख कांप कर रह गए वातावरण में घना कोहरा छाया हुआ था। इसमें राहगीरों को परेशानी हुई। वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर गंतव्य तक पहुंचना पड़ा। दुकानों पर लोग अलाव के सहारे बैठे नजर आए हालांकि दोपहर में धूप निकलने तब लोगों ने
Tags
Jaipur