डॉ चौधरी का विजय जुलूस निकाल, यूथ पावर सेहवाज ने दी बधाइयां

एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह रूपावास


 डॉ चौधरी का विजय जुलूस निकाल, 
 यूथ पावर सेहवाज ने दी बधाइयां

मारवाड़ जंक्शन पंचायत समिति चुनाव में वार्ड संख्या 25 से भारी मतों से विजय डॉ अशोक चौधरी की धन्यवाद रैली ग्राम सेहवाज मेलावास धुंधला झोपड़िया दादिया में की गई जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा विधायक  केसाराम चौधरी मारवाड़ जंक्शन, प्रधान मंगलाराम  देवासी, उपप्रधान चौथा
 राम मेघवाल, भाजपा जिला महामंत्री मोहन  जाट जिला परिषद सदस्य वार्ड नंबर 24 से पुनाराम  सीरवी, सेहवाज सरपंच पेमाराम माली उपस्थित हुये  रैली का आयोजन यूथ पावर  सेहवाज धुंधला द्वारा किया गया
और नया पुराने