देश भक्ति गीत में नजर आएंगे कुश्ती पहलवान सुशील कुमार रेशू त्यागी के साथ होगा पहला देश भक्ति गीत*

*देश भक्ति गीत में नजर आएंगे कुश्ती पहलवान सुशील कुमार रेशू त्यागी के साथ होगा पहला देश भक्ति गीत* 

एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित 

खरोकडा / गाजियाबाद की बेटी रेेशू त्यागी लगातार गाजियाबाद  का नाम रोशन कर रही हैं इस बार भारतीय कुश्ती पहलवान सुशील कुमार के साथ उनका देश भक्ति गीत 26 जनवरी को लांच होने वाला है आपको बता दें कि ओलंपियन सुशील कुमार पहली बार देश भक्ति गाने में काम कर रहे है जिसकी शूटिंग दिल्ली में हो चुकी है इस देशभक्ति गीत में कई नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ी भी शामिल है सुशील कुमार भारत के एक कुश्ती पहलवान हैं जो 2012 के लंदन ओलंपिक में रजत पदक, 2008 के बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर लगातार दो ओलम्पिक मुकाबलों में व्यक्तिगत पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने, रेेशू त्यागी पेशे से पत्रकार है और कई बड़े चैनलों में एंकर के तौर पर काम कर चुकी है, अभी भी वह दूरदर्शन के कई कार्यक्रमों का संचालन करती हैं इससे पहले रेशू त्यागी लघु फिल्म सलाम साहब में आईपीएस की भूमिका निभा चुकी हैं यह फिल्म बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ पर आधारित थी जिसको काफी सराहा गया,  रेशू त्यागी  अक्सर महिला और बेटियों से जुड़े मुद्दों को लेकर विभिन्न समाचार पत्रों के लिए भी  लेख लिखती रहती हैं, टोप ट्रेडिंग सूट द्वारा बनाए जा रहे इस देश भक्ति  गीत का सभी को इंतजार है इस देशभक्ति गीत का कुछ हिस्सा गाजियाबाद में भी शूट किया जाएगा ,इस गाने का पूरा निर्देशन मुंबई की टीम के द्वारा किया जा रहा है । गाना बेटियों को आत्मरक्षा, आत्मनिर्भरता  और देशभक्ति का संदेश देगा।
और नया पुराने

Column Right

Facebook