समाज की जाजम सोशल ग्रुप ने मनाया स्नेह मिलन
वाट्सएप ग्रुप की अनोखी पहल, राजपुरोहित समाज सोशल मीडिया ग्रुप का पहला स्नेह मिलन सोनाणा में
एक आईना भारत / अशोक राजपुरोहित
खरोकडा / सर्दी के मौसम में गुरुवार को राजपुरोहित समाज बंधुओ का बनाया समाज की जाजम सोशल ग्रुप ने स्नेह मिलन प्रोग्राम पाली जिले के श्री सोनाणा खेतलाजी जुनीधाम तहसील देसूरी में नवनिर्वाचित प्रधान, उपप्रधान, जिला परिषद् सदस्य, पंचायत समिति सदस्य का स्वागत समारोह एंव स्नेह मिलन कार्यक्रम दिनांक 17 दिसंबर 2020 को संपन्न हुआ ।कार्यक्रम में नवनिर्वाचित देसूरी प्रधान संगीता कंवर नाडोल, रानी उपप्रधान शिलासिंह निंबाडा, जिला परिषद् सदस्य संगीता कंवर सोनाणा व पंचायत समिति सदस्य विंजराज सिंह लापी, लीलावती मादा सभी का साफा, माला और शाॅल ओढा कर बहुमान किया गया। इनके साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ ,भारत सरकार में पूर्व बाल श्रम कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह निंबाडा, देसूरी वरिष्ठ भाजपा नेता मोहनसिंह राजपुरोहित नाडोल, नाडोल सरपंच प्रतिनिधि एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाबसिंह नाडोल ,सोनाणा खेतलाजी जुनी धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकेश सिंह सोनाणा, देसुरी प्रधान प्रतिनिधि अमरसिंह राजपुरोहित नाडोल, पूर्व सरपंच अर्जुन सिंह जेतपुरा एवं कार्य क्रम संयोजक भामाशाह मोतीसिंह देसुरी का साफा माला एवं शाॅल ओढा कर बहुमान किया ।ग्रुप ऐडमिन जब्बरसिंह देचु ने बताया कि इस अनूठे कार्यक्रम में सभी ग्रुप सदस्यों ने मिलकर निर्णय लिया कि राजस्थान की स्वादिष्ट सब्जी हल्दी के साथ स्नेह मिलन रखे। जिसको लेकर ग्रुप में गत पन्द्रह दिनो से चर्चा करने के बाद सोनाणा खेतलाजी में इसे आयोजित करने फैसला लिया गया जिसे मोती सिंह उदेश देसूरी के नेतृत्व में आयोजित किया गया सभी सदस्यों ने हथाई कर जमकर ठहाके लगाये ,सभी एक दूसरे का मान मनौवल किया और साथ ही समाज उत्थान के लिए चर्चा की। कार्यक्रम के अंत में ग्रुप ऐडमिन ने सभी का आभार व्यक्त किया और हर साल ऐसे कार्यक्रम करने लिए सहमति और कार्यक्रमों की रूपरेखा के बारे में सभी को अवगत कराया।समाज मे रिश्तो में आ रही कड़वाहट, ओर अङचन पर भी विचार विमर्श किया।
Tags
kharokda