चाकसू/चाकसू में एक निर्दलीय प्रत्याशी ने सो रुपए के ज्यूडिशियल स्टाम्प पेपर घोषणाओं की दी गारंटी

चाकसू में एक निर्दलीय प्रत्याशी ने सो रुपए के ज्यूडिशियल स्टाम्प पेपर घोषणाओं की दी गारंटी

नगरपालिका चुनाव 2020 में अनोखे अंदाज में दिख रहा चुनावी प्रचार-प्रसार, 

एक आईना भारत

चाकसू/अशोक प्रजापत:- चाकसू नगर पालिका में 11 दिसंबर को चुनाव होना है। इसी को लेकर कांग्रेस-भाजपा सहित निर्दलीय पार्षद पद के प्रत्याशी अपने-अपने वार्ड क्षेत्र में मतदाता के पास जाकर कई लोभ लुभावने वादे लेकर अपने समर्थन में वोट डालने की अपील कर रहे हैं। लेकिन वार्ड-22 से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी के रूप में अनोखे अंदाज में अपना चुनावी प्रचार-प्रसार शुरू करते हुए सौ रुपए के ज्यूडिशियल स्टाम्प पेपर पर घोषणाओं की गारंटी देते हुए जीतने पर वार्ड क्षेत्र में विकास कराने की घोषणा की है। साथ ही कहा है कि अगर चुनाव जीत कर आते है और आगामी 2 सालो में वार्ड का विकास नही करा पाए तो वे पार्षद पद से इस्तीफा भी दे देंगे, और भविष्य में चुनाव नहीं लड़ेंगे। यहां चाकसू पालिका चुनाव में पहली बार एक निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी द्वारा ज्यूडिशियल स्टाम्प पेपर पर गारंटी देकर चुनाव प्रचार-प्रसार करना लोगों में चर्चा का विषय बन गया। निर्दलीय प्रत्याशी ने बताया कि उनके समर्थन में चुनाव प्रचार के पहले दिन ही उन्होंने ने पांच हजार पंपलेट बांटे है। ताकि जनता समझ सकें कि वार्ड का विकास किस तरह से यहां कराया जाएगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि अगर कोई दूसरा प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरने से पहले इस प्रकार गारंटी से विकास की घोषणा कर वोट मांगे... अगर वह अपनी बातों पर खरा नहीं उतरते हैं तो सरकारी ज्यूडिशियल स्टाम्प के जरिए वादा खिलाफी करने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा सकते हैं। अब ये अनोखे रुप में चुनाव प्रचार-प्रसार करने वाले निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीतेंगे या हार का सामना करते है। आने वाला वक्त ही मतदाता के समर्थक से प्रत्याशी की हार-जीत तय करेगा। बरहाल नगरपालिका में पार्षद प्रत्याशियों की ओर से चुनाव प्रचार-पसार जोरों पर है। देखने वाली बात यह है कि निर्दलीय व दोनों ही राजनीतिक दलों के लिए मतदाता का इस बार क्या रुख बनता है। लेकिन इधर, निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी द्वारा स्टाम्प पर गारंटी देना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
और नया पुराने