नवनिर्वाचित प्रधान का ई-मित्र संघ ने किया स्वागत

नवनिर्वाचित प्रधान का ई-मित्र संघ ने किया स्वागत 

संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित

सिवाना - कस्बे की पंचायत समिति सभागार में  ई मित्र संघ अध्यक्ष आशु सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में ई- मित्र संघ की ओर से नवनिर्वाचित प्रधान मुकन सिंह राजपुरोहित का माल्यापर्ण व साफा पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया गया।  प्रधान मुकन सिंह राजपुरोहित ने कहा कि सरकारी योजनाओं का धरातल पर प्रभावी ढंग से कार्य कराया जाएगा! इस अवसर पर जितेन्द्र सिंह, गुलाब सिंह, कांतिलाल माली, राणाराम, लतीफ खां, भबुताराम, पेपसिंह, इमरान खान, डूंगरसिंह, मूलाराम, सहित ईमित्र संघ के पदाधिकारी मौजूद थे।
और नया पुराने