पंचायत समिति सदस्य स्नेह मिलन समारोह का आयोजन



भैंसवाड़ा । पंचायत समिति सदस्य चुनाव के पश्चात आहोर प्रधान पद पर संतोष कवर की जीत के बाद भेसवाड़ा ग्राम पंचायत में पंचायत समिति सदस्य स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत जीते हुए पंचायत समिति सदस्यों एवं आहोर प्रधान का माला पहनाकर स्वागत एवं आभार व्यक्त किया गया किया गया । इस दौरान पंचायत समिति आहोर प्रदान एवम सदस्य होजाराम, आहोर प्रधान संतोष कंवर, आम सिंह परिहार, भंवर लाल मेघवाल, वीरेंद्र जोशी हरजी का स्वागत किया गया । कार्यक्रम के दौरान थान सिंह पूर्व सरपंच भैसवाड़ा, हरि सिंह बालोत, गणपत सिंह बालोत उपसरपंच, जगदीश सिंह नाथावत, रामेश्वर वैष्णव, गोपाराम लोहार, फूसाराम घांसी, मादाराम चौधरी सहित ग्राम वासी उपस्थित रहे । कार्यक्रम में गणपत सिंह बालोत ने होजाराम का माला ओर शोल ओढ़ाकर स्वागत किया गया ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook