एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह
पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के सोजत आगमन पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने उन्हें ज्ञापन देकर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सोजत तहसील के चाडवास गांव में निवर्तमान जिलाध्यक्ष चुन्नीलाल चाडवास के पिता स्वर्गीय जालम सिंह पूर्व सरपंच को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी, पाली जिले में आगमन के दौरान बड़ी संख्या में रुपावास ग्राम वासियों ने ज्ञापन देकर बताया कि पिछले कई सालों से हमारे ग्रामवासी टंकी की मांग कर रहे हैं और हर चुनाव में हमेशा हमें नेताओं द्वारा आश्वासन दिया जाता है और चुनाव हो जाने के पश्चात भूल जाते हैं इसलिए आपसे निवेदन है की टंकी बनाकर हमारे गांव को पानी की समस्या से निजात दिलवाए, उससे पूर्व सोजत में क्षेत्रवासियों ने उन्हें ज्ञापन देकर क्षेत्र में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग की है क्षेत्रवासियों ने पायलट को एक ज्ञापन दिया जिसमें बताया गया कि क्षेत्र में 17 साल से लेकर 25 साल तक के छात्र छात्राओं को स्मैक व चरस एवं अन्य मादक पदार्थों की लत का शिकार बनाया जा रहा है एवं उन्हें अपराध के दलदल में धकेला जा रहा है ज्ञापन में बताया गया कि सोजत सियाट,सोजत रोड बगड़ी एवं अन्य क्षेत्रों में नशे का नेटवर्क चारों तरफ फैला हुआ है जिसके जरिए बेरोकटोक स्मैक चरस आदि के नशे से युवाओं को बरगलाया जा रहा है उन्हें नशे की तलब का इस कदर आदि बना दिया गया है कि वह अपराध की दलदल में गहराई तक धंसे हुए हैं इस नेटवर्क को खत्म नहीं किया गया तो युवा पीढ़ी पूरी तरह से तबाह हो जाएगी ज्ञापन में बताया गया कि सोजत में अस्पताल के पास अस्पताल के सामने मॉल में उपखंड कार्यालय के पास हाई सेकेंडरी रोड मोडभट्टा नरसिंहपुरा जोधपुरिया गेट ,जैतारणीया गेट आदि क्षेत्रों में बेखौफ स्मैक एवं चरस बेचे जा रहे हैं इसी प्रकार सियाट बस स्टैंड एवं गांव के अंदर सोजत रोड में रेलवे कॉलोनी एवं नेहरू पार्क के पीछे तथा बगड़ी में पुलिया के पास एवं राम मंदिर आदि क्षेत्रों में धड़ल्ले से मादक पदार्थों का कारोबार चल रहा है एवं यदि इसके खिलाफ सख्त कदम नहीं उठाए गए तो क्षेत्र अपराध के दलदल में पूरी तरह से धस जाएगा पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने आश्वासन दिया कि वह इस मामले को पूर्ण गंभीरता से लेंगे एवं मादक पदार्थ के जरिए युवाओं का भविष्य बर्बाद करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए पुलिस महानिदेशक के जरिए समुचित कार्रवाई करवाएंगे इस मौके सोजत पूर्व प्रत्याशी शोभा सोलंकी पूर्व ब्लाक अध्यक्ष पूर्व नगर अध्यक्ष विनोद सिंह राजपुरोहित, भूर सिंह राजपुरोहित, चेतन सिंह, प्रवीण सिंह राजपुरोहित , मान सिंह राजपुरोहित, किशोर सिंह राजपुरोहित, भंवर देवासी, राम सिंह राजपुरोहित, माणक पवार, चैन सिंह, केडी सिंह, राजेंद्र सिंह, मोहन सिंह, हनुमान सिंह, दलपत सिंह, भंवर राम मेघवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं कांग्रेस जन उपस्थित थे
Tags
sojat