आधार सीडिंग नहीं करवाने पर लाभार्थी हो सकता है खाद्य सुरक्षा के लाभ से वंचित
जालोर ( 3 दिसम्बर 2020 ) वन नेशन वन राशनकार्ड योजना के तहत 10 दिसम्बर तक आधार नम्बर को राशनकार्ड से नहीं जुड़वाने पर लाभार्थी को खाद्य सुरक्षा के लाभ से वंचित रहना पड़ सकता है। जिला रसद अधिकारी लल्लूराम मीणा ने बताया कि जिले के सभी ब्लॉकों में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के पात्र उपभोक्ताओं के राशन कार्ड में अंकित सदस्यों के आधार नम्बर को जोड़ने का कार्य चल रहा है। कोई भी व्यक्ति जिसको राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत नियमित रूप से राशन प्राप्त होता है तो वे राशन कार्ड में अंकित सभी सदस्यों के आधार नम्बर 10 दिसम्बर तक जुड़वा सकते है। सीडिंग नहीं होने पर उपभोक्ता राशन लाभ से वंचित हो सकता है। ई-मित्र संचालक सीडिंग कार्य निःशुल्क करेंगे। उन्होंने जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देशित किया है कि वे माह दिसम्बर 2020 की राशन सामग्री का वितरण करते समय अपने क्षेत्र के समस्त उपभोक्ताओं के राशनकार्डों में जिन सदस्यों (यूनिट) के आधार सीडिंग दर्ज नहीं है उन्हें यथासंभव आधार सीडिंग करवाने के पश्चात् ही खाद्यान्न वितरण करें।
Tags
jalore