आधार सीडिंग व सत्यापन कार्य में कम प्रगति पर 4 डीलरों के प्राधिकार पत्र निलंबित


आधार सीडिंग व सत्यापन कार्य में कम प्रगति पर 4 डीलरों के प्राधिकार पत्र निलंबित

जालोर ( श्रवण कुमार ) जिले में वन नेशन वन राशनकार्ड के अंतर्गत आधार सीडिंग व सत्यापन कार्य की प्रगति कम रहने तथा ई-मित्र के माध्यम से आधार सीडिंग कार्य में रूचि नहीं लेने पर 4 उचित मूल्य दुकानदारों के प्राधिकार पत्र निलम्बित किये गये है।   जिला रसद अधिकारी लल्लूराम मीणा ने बताया कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार वन नेशन वन राशनकार्ड के अंतर्गत आधार सीडिंग एवं सत्यापन का कार्य 30 नवम्बर तक शत-प्रतिशत करने के निर्देश दिये गये थे। उसके पश्चात् विभाग द्वारा उक्त अवधि को 10 दिवस तक बढ़ाई जाने के उपरान्त भी रानीवाड़ा तहसील के कूड़ा के उचित मूल्य दुकानदार भंवरलाल व डूंगरी के उचित मूल्य दुकानदार उतमचन्द्र, सांचौर शहर के वार्ड नं. 20 के उचित मूल्य दुकानदार दयाराम एवं चितलवाना तहसील के जारोदर के उचित मूल्य दुकानदार शेलगर की आधार सीडिंग व सत्यापन कार्य की प्रगति 15 प्रतिशत से कम रही तथा इन उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा आधार सीडिंग कार्य ई-मित्र के माध्यम से कराने में रूचि नहीं ली गई। जिस कारण इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के उपरान्त भी इनके द्वारा आधार सीडिंग के कार्य में प्रगति असंतोषजनक पायी गई। उन्होंने बताया कि उक्त उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा आधार सीडिंग एवं सत्यापन कार्य में प्रगति 15 प्रतिशत से कम होने पर विभागीय आदेशों की अवहेलना की गई जिसके आधार पर इनके प्राधिकार पत्र तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किये गये  है।   उन्होंने संबंधित प्रवर्तन अधिकारी व निरीक्षक को निर्देशित किया है कि वे उक्त उचित मूल्य दुकानों की अस्थाई वितरण व्यवस्था के लिए प्रस्ताव भेजना सुनिश्चित करें।
और नया पुराने