मतदान दलों के कार्मिकों के लिए विशेष बसों की व्यवस्था


मतदान दलों के कार्मिकों के लिए विशेष बसों की व्यवस्था

जालोर ( श्रवण कुमार ) ज़िले में पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के तहत 4 दिसम्बर को चतुर्थ चरण के अंतिम प्रशिक्षण में नियुक्त मतदान कार्मिकों को जिला मुख्यालय पर लाने के लिए विशेष बसों की व्यवस्था की गई है। मुख्य प्रबंधक जालोर आगार ने बताया कि 4 दिसम्बर, शुक्रवार को प्रातः 6 बजे रानीवाड़ा-भीनमाल - रामसीन- जालोर के लिए दो बसे आरजे 16 पीए 3520 व आरजे 16 पीए 6648 रवाना होंगी। वही जसवंतपुरा-जालोर के लिए बस प्रातः 5 बजे आरजे 16 पीए 4268 रवाना होगी।
और नया पुराने