कोटखावदा मुख्यालय भारत बंद के तहत बाजार बंद करवाया गया
एक आईना भारत
चाकसू/अशोक प्रजापत:- चाकसू उपखंड क्षेत्र कोटखावदा तहसील मुख्यालय मंगलवार को भारत बंद के तहत 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बंद रहा। किसान एकता जिंदाबाद, जय जवान जय किसान, के नारों के साथ शांतिपूर्ण तरीके से बाजार बंद कराया गया। रमेश मीणा सरपंच,भरत मीणा पूर्व सरपंच, के नेतृत्व में किसानों की मुद्दों को लेकर आमजन व युवा नेता सहित लोगों ने बाजार को बंद करवाकर सरकार के खिलाफ नारे लगाए। वह किसान एकता जिंदाबाद किसान की हर मांग पूरी हो इस प्रकार के नारे लगाते हुए बाजार बंद सफल रहा। मौके पर सुरेश सैनी, रामजीलाल चांदा, भरत कुशलपुरा, नमो नारायण मीणा, और कई किसान पुत्र मौजूद रहे।
Tags
chaksu