प्रधान निर्वाचन के लिए चुनाव आज , तैयारीया पुर्ण
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना :- पंचायतीराज 2020 चुनाव के बाद आज गुरुवार को कस्बे में होने वाले प्रधान पद के लिए चुनावो को लेकर उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने बुधवार को चुनावी स्थल की तैयारीयो का जायजा लेते हुए! अधिकारीयो को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए एसडीएम चौहान ने बताया की चुनावी स्थल के आसपास गोलाकार आकृति के घेरे बनाने व नशीली पदार्थो की बिक्री न हो सहित कड़ी व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही ! इस दौरान उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान, तहसीलदार बाबु सिंह राजपुरोहित, थानाधिकारी प्रेमाराम चौधरी, विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा सहित कर्मचारी मौजूद थें!
Tags
shiwana