चाकसू/बजरी माफिया से मिलीभगत एवं अवैध बजरी माफियाओं के संबंध में डिकॉय ऑपरेशन चलाया।

बजरी माफिया से मिलीभगत एवं अवैध बजरी माफियाओं के संबंध में डिकॉय ऑपरेशन चलाया।

चाकसू व शिवदासपुरा थाने से 16 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

एक आईना भारत

चाकसू/अशोक प्रजापत- जयपुर पुलिस आयुक्तालय जयपुर क्षेत्र में पुलिस थानों के जाप्ते द्वारा बजरी माफियाओं से मिलीभगत एवं अवैध बजरी परिवहन के संबंध में डिकॉय ऑपरेशन हेतु तीन टीमों का गठन किया। बुधवार को रात्रि गश्त के दौरान डिकॉय का ऑपरेशन किया गया। वहीं आलोक सिंघल अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त द्वारा टोंक रोड पर रात्रि गश्त के दौरान चेतक व थानों की मोबाइल गाड़ियों के जाब्ते पर निगरानी रखी गई।
आलोक सिंघल अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, पुलिस लाइन आयुक्तालय जयपुर द्वारा टोंक रोड पर शिवदासपुरा एवं चाकसू थाना क्षेत्र में रात्रि गश्त के दौरान चेतक व मोबाईल गाड़ियों में लगे जाप्ते को आकस्मिक रूप से चेक किया गया। तो इन दोनों थाना क्षेत्रों के चेतक वाहन तथा मोबाईल गाड़ियों में रात्रि गश्त के दौरान ड्यूटी में मौजूद पुलिस कर्मीयों द्वारा बजरी परिवहन में शामिल व्यक्तियों के साथ संलिप्तता स्पष्ट रूप से सामने आयी। उक्त आकस्मिक चेकिंग के दौरान निम्नलिखित पुलिस कर्मीयों द्वारा बजरी परिवहन में शामिल व्यक्तियों के साथ संलिप्तता के कारण इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर इनके विभागीय कार्रवाई प्रारंभ की गई। जिसमें निम्न पुलिसकर्मी लिप्त है
पुलिस थाना चाकसू में जयनारायण स.ऊ.नि., सुरेश कुमार,बसराम, रमेश कुमार, ओमप्रकाश, रामबाबू कानि.चालक, घनश्याम कानि., तथा पुलिस थाना शिवदासपुरा में  उदयवीर सिंह स.ऊ.नि., सुरेश सिंह, रामफल, सीताराम, संजय, योगेश कुमार, गोविंद सिंह, रामवतार, फतेह सिंह कानि. चालक को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई प्रारंभ की गई। यह जानकारी अजय पाल लांबा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम के द्वारा दी गई।
और नया पुराने

Column Right

Facebook