चाकसू/चाकसू में तामडिया से कादेडा तक सडक़ पूरी क्षतिग्रस्त

चाकसू में तामडिया से कादेडा तक सडक़ पूरी क्षतिग्रस्त

 सार्वजनिक विभाग के  मरम्मत के बाद भी सड़क पर गहरे गड्ढों से आवागमन में परेशानी 

  एक आईना भारत

चाकसू/अशोक प्रजापत- चाकसू उपखंड क्षेत्र के तामडिया से चाकसू-फागी मेघा हाइवे को जोडने वाली सडक तामडिया से कादेडा तक पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर गड्ढों में तब्दील हो गई।जिसके कारण 7 किलोमीटर का सफर तय करने में लोगों को वाहनों से 35 से 45 मिनट का समय लग जाता हैं।अभी दो माह पहले सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा मरम्मत के नाम पर लीपापोती कर गड्ढे भरने का कार्य किया गया था। जो फिर से उखड गईं खेजडी-तामडिया के स्थानीय लोगों ने बताया की ये सडक टोंक व जयपुर दोनों जिलों को आपस में सिधा जोडती है।जिसके कारण टोंक जिले के कई आसपास के गांवों के लोग रोजगार के लिए सितापुरा इन्डस्ट्री एरिया व जयपुर के लिए इसी सडक से गुजरते हैं।इसके साथ ही तामडिया में प्रसिद्ध भैरूजी मंदिर व रामधाम आश्रम होने के कारण श्रद्धालुओं का आवागमन भी खूब रहता है।पिछले कई वर्षों से डामरीकरण के अभाव में सडक़ पूरी तरह खस्ताहाल हो चुकी।स्थानीय लोगों द्वारा सडक के डामरीकरण के लिए चाकसू विधायक,सांसद व प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार अवगत कराने के बाद भी अभी तक अनदेखी हो रही हैं। 
सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक्सएईन दरियाब मीणा ने बताया की हमने डामरीकरण का प्रस्ताव भेज रखा है जैसे ही हमारे पास बजट आयेगा काम शुरू करवा दिया जायेगा।
और नया पुराने