शिवदासपुरा के पास रिंग रोड पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से गाय को काटा
एक आईना भारत
चाकसू/अशोक प्रजापत:- चाकसू उपखंड क्षेत्र के शिवदासपुरा थाना इलाके में मानपुरा नागल्या रामपुरा की ढाणी के पास रिंग रोड पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक गाय पर धारदार हथियार से हमला किया। जिसकी सुचना वहां से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने राम सिंह बैंदाडा के सहयोग से श्री राधे गोविंद गो सेवा ग्रुप को सूचना दी जिसके पश्चात तुरंत प्रभाव से डॉक्टरों से सम्पर्क करके टीम वहां पहुंची टीम व स्थानीय निवासियों के सहयोग से इस गौ माता का तुरंत प्रभाव से डाक्टर राजू चेला व डॉ.रवि शर्मा ने प्राथमिक उपचार किया गया। उपचार के बाद वहां से श्री राधे गोविंद गो सेवा ग्रुप द्वारा बीलवा मिनी गौशाला लेकर आए। मौके पर रामू शर्मा, दिनेश शर्मा, लालाराम मीणा, रामेश्वर गुर्जर, पप्पू पोखरिया सहित कई गौ भक्त मौजूद रहे। इस घटना को देखकर स्थानीय लोगों में काफी रोष है जिस किसी भी व्यक्ति ने ऐसी घिनौनी हरकत की है उसके ऊपर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए ।
Tags
chaksu