राम-जानकी विवाहोत्सव पर सजी सजीव झांकी, निकाली शोभायात्रा
सत्संग कार्यक्रम में राम नाम का संकीर्तन व भजनों की हुई प्रस्तुतियाँ
पुरूषों में सबसे श्रेष्ठ मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम - महामण्डलेश्वर
एक आईना भारत नागौर / प्रकाश इंदलिया
विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय में महामण्डलेश्वर स्वामी कुशालगिरी महाराज, प्रसिद्ध कथा वाचिका देवी ममता, संत इन्द्रजीतसिंह एवं संत गोविन्दराम महाराज के सानिध्य में राम-जानकी विवाहोत्सव मनाया गया।
गो चिकित्सालय के व्यवस्थापक श्रवणराम बिश्नोई ने बताया राम-जानकी विवाहोत्सव के अवसर पर दिव्य सजीव झांकी सजी जिसमें विजयगिरी गोस्वामी व सुमन गोस्वामी ने राम-सीता की सुन्दर भूमिका निभाई। कार्यक्रम के दौरान श्रवणपुरी गोस्वामी द्वारा राम-जानकी की विधिवत् पूजा-अर्चना की गई, राम व सीता ने एक दुजे को माला पहनाई। पश्चात् विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय के परिक्रमा मार्ग में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के दौरान उपस्थित सभी भक्तो ने भगवान राम के सुन्दर किर्तनों का आनन्द लेते हुए 21 किलो की पुष्पवर्षा की गई।
महामण्डलेश्वर ने बताया कि सीता स्वयंवर के पश्चात् मार्गशीर्ष माह की पंचम तिथि पर भगवान राम व जनक पुत्री जानकी का विवाह हुआ था। इस पावन दिन सभी राम-सीता की आराधना करते है और अपने सुखी दाम्पत्य जीवन के लिए प्रभु से आशीर्वाद प्राप्त करते है। जिन्होनें धर्म की पुनस्र्थापना और मनुष्य जाति के लिए एक आदर्शवादी और मर्यादित जीवन की मिसाल कायम करने के लिए धरती पर मानव अवतार लिया। गृृहस्थ जीवन में जब भी आदर्श पति-पत्नी का जिक्र होता है तो आज भी राम-सीता की मिसाल दी जाती है।
भगवान राम पुरुषो में सबसे श्रेष्ठ मर्यादा पुरूषोत्तम माने जाते है तो वहीं देवी सीता भी मां लक्ष्मी का रूप मानी जाती है। राम और सीता की महता को देखते हएु इनके सम्मान में ही राम-जानकी विवाहोत्सव शुभ मांगलिक त्योहार मनाया जाता है। देशभर के मंदिरों में राम-जानकी विवाहोत्सव के दिन राम और सीता के विवाह का अभिनय होता है।
इस अवसर पर विभिन्न जगहों से आये जोधपुर से कर्नल सुभाष गौड़गेरी, रेनुका, आदित्या, दीपाली, बाड़मेर से देवीलाल कासणीयां, खींयाराम देडु, खेमाराम, मोटाराम बाबूराम धतरवाल, सीकर से बीरबल, श्रीपाल,सुरेश मुण्ड, चितौड़गढ़ से प्रकाश पादवा, शंकर गोदारा, श्रीलाल तरनाव,बन्द्रीलाल, नन्दलाल पादवा, बीलाड़ा से चीमनाराम, प्यारेलाल, डीडवाना से महेन्द्र कुमार अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, राजुराम सिंवर व बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।
Tags
nagaur