कोटखावदा में आग लगने से बाजरे की कड़बी हुई राख

कोटखावदा में आग लगने से बाजरे की कड़बी हुई राख

एक आईना भारत

चाकसू/अशोक प्रजापत:- चाकसू उपखंड क्षेत्र के कोटखावदा कस्बे में शाम को अचानक आग लगने से कडबी जलकर राख हो गई।
सूचना मिलते ही मौके पर फायरबिग्रेड वाहन पहुंचकर फायरमैन हंसराज मीणा की सुझबुझ से आग पर काबू पाया। जिससे बड़ा हादसा होने से टला।
दमकल ड्राइवर हरपाल लोधा व फायरमैन ने बताया कि कोटखावदा पुलिस थाने के सामने निवासी पून्या माली के खेत में आग लगने से पांच ट्रॉली कडबी जलकर राख हुई।
और नया पुराने

Column Right

Facebook