तहसीलदार व नायब तहसीलदार द्वारा सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया
एक आईना भारत
चाकसू/अशोक प्रजापत:- चाकसू उपखंड क्षेत्र में बुधवार को संभागीय आयोग के आदेशानुसार चाकसू क्षेत्र में तहसीलदार अस्मिता सिंह व नायब तहसीलदार, नायब तहसीलदार निर्वाचन उपखंड कार्यालय द्वारा सभी सरकारी कार्यालयों में राजकीय कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच करते हुए औचक निरीक्षण किया गया। वहीं जनहित की योजनाओं के भौतिक सत्यापन के संबंध में पांच - पांच योजनाओं के लाभार्थियों का सत्यापन भी किया गया। चाकसू क्षैत्र के बरखेड़ा, बाड़ापदमपुरा, तितरिया, चन्दलाई व पंचायत समिति, पटवार भवन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पशु स्वास्थ्य केंद्र, आयुर्वेदिक, आंगनवाड़ी, सहित सरकारी विद्यालयों व अन्य कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया।
Tags
chaksu