माननीय न्यायाधिपति डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह भाटी ने जिला न्यायालय के नवीन भवन का किया ई- लोकार्पण
जालोर ( श्रवण कुमार ) भारत के नागरिकों का विश्वास प्रजातंत्र और न्याय पालिका में बहुत गहरा है। जालोर के नवनिर्मित जिला न्यायालय परिसर के इस भवन से संविधान के तहत अच्छी बहस, अच्छे फैसलों से आम जन तक न्याय का लाभ पहुंचाया जायेगा। न्यायालय द्वारा लिये गये अच्छे न्यायपूर्ण फैसलों की महक दूर दूर तक जाये। राजस्थान उच्च न्यायालय जोधुपर के न्यायाधिपति एवं निरीक्षण न्यायाधिपति जालोर डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह भाटी ने जिला न्यायालय परिसर जालोर के नवनिर्मित भवन के ई-लोकार्पण समारोह को सम्बोधित करते हुये ये बात कही। उन्होंने ई-लोकार्पण के माध्यम से सोमवार दोपहर फीता काट जालोर के नवीन भवन का लोकार्पण किया। समारोह को सम्बोधित करते हुये उन्होने कहा कि जालोर की जनता के लिये यह अत्यंत शुभ दिन है कि इस न्यायालय भवन में सभी न्यायालय संचालित होंगे। जिससे आम जन को बहुत सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि जालोर की जनता को लम्बे समय से न्यायालय के लिये नये व सुविधायुक्त भवन की आवश्यक्ता थी। उच्च न्यायालय एवं राज्य सरकार ने सही समय पर निर्णय लेकर जालोर की जनता को सुंदर भवन समर्पित किया है। उन्होंने कहा कि सभी अधिवक्ता कंधे से कंधां मिलाकर मजबूत न्यायपालिका के लिये प्रयास करे। संविधान के तहत समाज मे शांति एवं कानून व्यवस्था बनी रहे ऐसे प्रयासरत रहे। उन्होने कहा कि आमजन में कानून के प्रति विश्वास , सुरक्षा व शांति का भाव न्यायपालिका द्वारा ही प्रदान किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी एक जुट होकर विकास के लिये कार्य करे। आज अत्यंत हर्ष का विषय है कि नया भवन न्यायपालिका के उपयोग के लिये बन कर तैयार है। उन्हांने कहा कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देषन में न्यायपालिका की व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ व बेहतर बनाने के लिये किया गया पहला प्रयास नवीन भवन के रूप में साकार हुआ है। उन्हांने आमजन व अधिवक्ताओं को जालोर के हित में भरपूर सहयोग के लिये आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति माननीय इन्द्रजीत माहान्ती ने भी न्याय के इस मंदिर के लिये शुभकामनायें दी है। कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिया रघुनाथ दान ने माननीय न्यायाधिपति डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह भाटी का अभिनंदन व स्वागत उद्बोधन दिया। उन्होंने कार्यक्रम में जालोर के इतिहास एवं जालोर के वीर एवं प्रतापी शासक वीरमदेव के शौर्य पर संक्षिप्त प्रकाश भी डाला। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि जालोर की जनता के लिये महत्वपूर्ण दिन है। जालोर की जनता को सुविधापूर्ण न्यायालय एक ही परिसर में उपलब्ध हो सकेंगे। उन्होने जालोर की जनता को शुभकामनायें दी। उन्होने आशा व्यक्त की कि इस नये भवन से जालोर की जनता के हित में अच्छे न्यायसंगत फैसले लिये जायेगे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में नवीन जिला न्यायालय परिसर के वीडियो को दिखाया गया। कार्यक्रम के अंत में अभिभाषक संघ के अध्यक्ष शम्भूदान आशिया ने माननीय न्यायाधिपति डॉ. श्री पुष्पेन्द्र सिंह भाटी का भरपूर सहयोग के लिये आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया । इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नरेन्द्रसिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पवन कुमार काला, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या-1 सत्येन्द्र प्रकाष चोटिया, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 2 श्रीमती रष्मि आर्य, न्यायिक मजिस्ट्रेट पूर्णिमा यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, अधिवक्तागण आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र पाल सिंह , जालोर जिले के अधिवक्तागण एवं आमजन ने भाग लिया। कार्यक्रम के दोरान कोरोना गाईडलाईन व सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रख गया।
Tags
jalore