पक्षियों के एकत्रिकरण वाले स्थानों की सतत् निगरानी रखें- जिला कलक्टर
जालोर ( का.स. ) जिले में मृत पाये गये पक्षियों के सम्बंध में जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्टर कक्ष मे गुरूवार को प्रातः बैठक का आयोजन किया गया।जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बैठक में वन विभाग एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जिले में पक्षियों के अधिक एकत्रित होने वाले स्थानों की सूची शीघ्र तैयार ले। उन्होंने कहा कि ऐसे स्थान जहां पर स्थानीय पक्षी या बाहरी क्षेत्रों से पक्षी बहुत संख्या मे एकत्रित होते हैं। उन स्थानों पर पशुपालन विभाग एवं वन विभाग अपने अपने कार्मिकों की इन क्षेत्रों में निगरानी के लिये ड्यूटी लगा दें। उन्होंने कहा कि विभाग के कार्मिक ऐसे स्थानों पर दिन में दो बार अवश्य जाकर स्थिति का आंकलन कर जिला मुख्यालय पर अपने विभाग को सूचित करेंगे। उन्हांने कहा कि दोनों विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुये स्थिति पर सत्त निगरानी बनाये रखेंगे तथा आवश्यक्तानुसार उच्चाधिकारियों को सूचित करेंगे। उन्होंने कहा कि जहां कही भी इस प्रकार से अज्ञात कारणों से कोएं अथवा अन्य पक्षी मृत पाये जाते है तो सूचना मिलते ही पशुपालन विभाग मौके पर पहुंच कर इन मृत पक्षियों का सेंपल लेकर शीघ्र ही इसके निस्तारण की कार्यवाही करेगा ताकि संक्रमण को उस क्षेत्र में फैलने से रोका जा सके। उन्होंने बताया कि ऐहतियात के तौर पर पशुपालन विभाग के कार्मिकों को आवश्यकतानुसार पीपीई किट, मास्क एवं सेनेटाईजर उपलब्ध करवा दिये गये है। बैठक में पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. ओमकार पाटीदार ने बताया कि मंगलवार एवं बुधवार को जिन स्थानों पर कोएं मृत पाये गये थे। उन स्थानों पर बाद में अभी तक कोई मृत पक्षी नहीं पाया गया है। उन्होंने बताया कि जालोर जिले मे अभी तक स्थिति नियंत्रण में है तथा किसी प्रकार से आमजन को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐहतियात के तौर पर मृत पाये गये पक्षियों की सूचना तत्काल नियंत्रण कक्ष को दें तथा मृत पक्षियों को स्पर्श ना करें व उनसे दूर रहे। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सी.एल. गोयल, उपवन संरक्षक डॉ. अमित चौहान, नगर परिषद के आयुक्त महिपाल सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।
Tags
jalore