जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता मे जालोर विकास समिति की बैठक सम्पन्न


जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता मे जालोर विकास समिति की बैठक सम्पन्न

जालोर ( का.स. ) जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में जालोर विकास समिति की बैठक गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलेक्टर एवं जालोर विकास समिति के अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता ने कहा जालोर मे आगामी फरवरी माह में आयोजित होने वाला जालोर महोत्सव राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन के अनुसार मनाया जायेगा। जालोर महोत्सव के दौरान कोई भी कार्यक्रम गाइडलाइन के विरूद्ध आयेजित नही किया जायेगा। डिजिटल प्लेटफॉर्म तथा वर्चुअल थीम बेस पर  इसके आयोजन को लेकर रूपरेखा तैयार करने के लिये उन्होने जालोर विकास समिति के सदस्यों एवं अन्य जुडे लोगों से कहा ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार से बडी संख्या मे लोग एकत्रित ना हो । उन्होने कहा कि वर्तमान में कोरोना काल परिस्थितियों में जालोर महोत्सव को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों एवं गाइड लाइन के अनुसार ही कार्यक्रम को आयोजित करने के बारे मे रूपरेखा तैयार की जायेगी। उन्होने कहा कि जालोर विकास समिति तथा जालोर महोत्सव से जुडे लोगों की महोत्सव को लेकर भावनाओं को देखते हुये कोरोना गाइडलाइन के अनुसार कुछ यादगार कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सकता है। जैसे जिले मे बडे स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा जा सकता है जिसमे प्रत्येक व्यक्ति अपने घर अथवा आस पास के स्थान पर वृक्षारोपण करते हुये अपनी सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर करे। इसके साथ ही कुछ खेल गतिविधियों का आयोजन भी किया जा सकता है। बैठक मे जालोर विकास समिति के सदस्यों ने चित्रकला एवं मेहंदी प्रतियोगिता के साथ ही डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से कार्यक्रम करवाने की बात कही । जिस पर उन्होने विस्तृत रूपरेखा शीघ्र बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आगामी दिवसों मे कार्यक्रम को लेकर जिस प्रकार के निर्देश प्राप्त होते है उसी के अनुसार कार्यक्रम को अन्तिम रूप दिया जायेगा। कार्यक्रम को लेकर जालोर उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर , जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर, जालोर विकास समिति के मदनराज बोहरा, दलपल सिंह आर्य , ईश्वरलाल शर्मा, नरेन्द्र बालू सहित अन्य द्वारा आयेजन को लेकर अपने अपने सुझाव दिये गये। बैठक में जिले के विकास को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई । बैठक में जालोर शहर के सुंदेलाव तालाब के विकास को लेकर भी चर्चा की गई तथा तालाब पर नाव की संख्या बढाने , मोटर बोट, बच्चों के लिये झूले तथा सौन्दर्यकरण को लेकर भामाशाहों के सहयोग पर चर्चा की गई। बैठक में तालाब के आस पास सरस पार्लर , पीने के पानी की बोतल तथा अन्य छोटी लॉरियां , कियोस्क आदि की व्यवस्था पर भी सहमति बनी। जिस पर जिला कलेक्टर  गुप्ता ने नगर परिषद के आयुक्त को सुंदेलाव तालाब के पास सरस पार्लर तथा अन्य कियोस्क व हाथ थेले के माध्यम से विक्रय की व्यवस्था के लिये निर्देशित किया। बेठक मे जिला कलेक्टर ने जालोर जिले के विकास के लिये सार्वजनिक उपयोग वाले भवनों, शौचालयों की मरम्मत के साथ सामुदायिक तथा प्राथमिक चिकित्सालय में जांच मशीनों सहित आमजन की सुविधाओं के विस्तार के लिये सहयोग का भी आग्रह किया। उन्होने कहा कि भामाशाह जालोर के विकास के लिये आगे आये।  बैठक में पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, नगर परिषद के आयुक्त महिपाल सिंह, जालोर नागरिक बैंक के अध्यक्ष नितिन सोंलकी, ईश्वरलाल शर्मा, दलपत सिंह आर्य, हितेष प्रजापत, परमानंद भट्ट, नूर मोहम्मद, अम्बालाल माली, बसंत सुथार सहित जालोर विकास समिति से जुडे सदस्य एवं जालोर महोत्सव के आयोजन को लेकर जुडे अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।
और नया पुराने