जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने नरसाणा में पंचायत समिति भवन निरीक्षण किया
जालोर (का.स.) जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने गुरूवार को सायला पंचायत समिति के नरसाणा गांव में पहुंच कर ग्राम पंचायत भवन, निर्माणाधीन विद्यालय भवन एवं आंगनवाडी केन्द्र में टीकाकरण का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर गुप्ता गुरूवार को प्रातः जिले की सायला पंचायत समिति के नरसाणा गांव के पंचायत समिति भवन में पहुंचे। उन्हांने पंचायत समिति भवन में कार्यालय की व्यवस्थाओं को देखा तथा आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने नरसाणा गांव में भामाशाहों के सहयोग से तैयार करवाये जा रहे विद्यालय भवन का मॉडल देखा तथा निर्माणाधीन विद्यालय भवन का वहां जा कर भी निरीक्षण किया तथा भामाशाहों द्वारा तैयार करवाये जा रहे विद्यालय भवन के मॉडल ओैर करवाये जा रहे निर्माण कार्य की प्रशंसा की। उन्होंने वहां खेल मैदान का भी निरीक्षण किया। उन्होने वहां पर ग्राम पंचायत द्वारा महात्मा गांधी नरेगा के तहत विकसित करवाये गये चारागाह विकास कार्य को भी देखा तथा सराहना की। जिला कलक्टर गुप्ता ने नरसाणा में संचालित आंगनवाडी केन्द्र का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आंगनवाडी केन्द्र पर संचालित विभिन्न गतिविधियों के बारे मे विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने वहां चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम (एम.सी.एच.एन.) दिवस के रूप मे टीकाकरण कार्य का भी निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कार्मिकों को निर्देशित किया ! इसके पश्चात् उन्होंने बुधवार को नरसाणा गांव मे मृत पाये गये कौओं को लेकर ग्रामीणों से वार्ता की। ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि गांव में बुधवार को दो मृत कौएं पाये गये तथा उसके बाद कोई अन्य मृत कौओं नहीं पाया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव मे शांति का माहौल है तथा किसी प्रकार से ग्रामीण में भय नहीं है। जिला कलक्टर गुप्ता ने ग्रामीणों से कहा कि जिले मे स्थिति नियंत्रण में है तथा ग्रामीण जागरूक बने ऐसी घटनाओं की जानकारी तुरंत नियंत्रण कक्ष को दें तथा किसी को भी दुष्प्रचार ना करने दें। निरीक्षण के दौरान सायला विकास अधिकारी आवडदान चारण, सीएमएचओ डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल, बीसीएमओ डॉ. रघुनंदन विश्नोई, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. ओमकार पाटीदार सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कार्मिक उपस्थित थे।
Tags
jalore