चाकसू/रोड पर पर्याप्त नाली नहीं होने पर गड्ढे में गिरा टेंपो

रोड पर पर्याप्त नाली नहीं होने पर गड्ढे में गिरा टेंपो

एक आईना भारत

चाकसू/अशोक प्रजापत:- चाकसू कस्बे में कोटखावदा रोड पर स्थित गुर्जर छात्रावास के सामने रोड के दोनों साइड नालियों की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण रविवार सुबह गड्ढे में गुड़ की पैटियो से भरा टेंपो गिर गया। जिसमें किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन सात गुड़ की पेटी नष्ट हो गई। वहीं टेंपो  क्षतिग्रस्त हो गया। गड्ढे को लेकर पूर्व में ही प्रशासन को अवगत करा दिया गया था लेकिन आज तक किसी प्रकार कोई समाधान नहीं हुआ। जिसको लेकर कुछ समय के लिए स्थानीय लोगों ने विरोध करते हुए प्रदर्शन किया।
और नया पुराने