समाजसेवी हुकमसिंह आकडावास ने सफाई कर्मियों को कंबल बांटकर राज्यसभा सांसद डांगी का मनाया जन्मदिन

समाजसेवी हुकमसिंह आकडावास ने सफाई कर्मियों को कंबल बांटकर राज्यसभा सांसद डांगी का मनाया जन्मदिन


डांगी के जन्मदिन पर रानी मे कांग्रेस जनों ने बांटे कंबल 


एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित 


खरोकडा/ राज्यसभा सांसद नीरज डांगी के 51 वें जन्मदिन के अवसर पर रानी नगरपालिका परिसर मे सफाई कर्मचारियों का कोरोना वोरियस सम्मान समारोह का आयोजन समाजसेवी हुकमसिंह आकडवास, रानी कांग्रेस नगर अध्यक्ष इलियास चढवा ,जमील मकराणी ने सर्दी से बचाव के लिए कम्बल वितरीत एवं मीठाई खिलाकर जन्मदिन मनाया । कार्यक्रम में समाजसेवी हुकमसिंह आकडावास ने संविदा पर लगे सफाई कर्मियों को नियमित करने के लिए यूडीएच मंत्री से मीलकर चर्चा करने की बात कही। इस मौके पर समाजसेवी हुकमसिंह आकड़ावास, परशराम मेहरा, जोगेन्द्रसिह, मनोहरसिंह, एडवोकेट दिनेश आदिवाल, केसाराम, शुरेश आदिवाल, रोशनलाल समेत नगर पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे।
और नया पुराने