सबको साथ लेकर विकास के नए आयाम होंगे स्थापित:राजपुरोहित

सबको साथ लेकर विकास के नए आयाम होंगे स्थापित:राजपुरोहित

संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित

नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का धीरा में हुआ भव्य स्वागत

सिवाना :- उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती धीरा में ठाकुर निवास पर पंचायत समिति सिवाना के नवनिर्वाचित प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।स्वागत समारोह में पूर्व प्रधान ओमाराम मेघवाल सहित जनप्रतिनिधियों ने भी शिरकत की गई।प्रधान राजपुरोहित के आगमन पर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया वही अर्जुनसिंह भायल द्वारा जनप्रतिनिधियों का माला एंव साफा पहनाकर स्वागत किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान राजपुरोहित ने कहा कि आमजन को साथ लेकर सिवाना में विकास के नए आयाम स्थापित किये जाएंगे।प्रधान राजपुरोहित ने कहा कि जल संग्रहण के लिए विशेष कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जाएगा।पूर्व प्रधान ओमाराम मेघवाल ने कहा कि जनता ने जो विश्वास जताया है उस पर हम खरे उतरकर गांव गरीब के लिए सदैव तैयार रहेंगे।इस मौके पर पूर्व प्रधान ओमाराम मेघवाल,अर्जुनसिंह भायल,काठाड़ी सरपंच प्रतिनिधि एडवोकेट नाथुराम काठाड़ी,धीरा उपसरपंच गुलाबसिंह भायल,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि गोकाराम मेघवाल, गणपतसिंह,पेपसिह,मनोहर सिंह भायल,उत्तमसिंह,विजयसिंह,महिपाल सिंह,फूलाराम प्रजापत सहित ग्रमीण मौजूद थे।
और नया पुराने