मौसम पलटा, नींबू के आकार के ओले गिरे, बरसात से कड़ाके की सर्दी में छूटाइ धूजणी सर्दी के तीखे तेवर

एक आईना भारत
मौसम पलटा, नींबू के  आकार के ओले गिरे, बरसात से कड़ाके की सर्दी में छूटाइ धूजणी सर्दी के तीखे तेवर 

 कांटिया गांव में जमीन पर बिछी सफेद चादर

कुचामन सिटी से संवाददाता रामनिवास प्रजापति

  दांतारामगढ़ कस्बे सहित  आसपास क्षेत्र में सोमवार को  दोपहर बाद तेज हवा व बारिश के साथ  कांटिया गांव के आसपास क्षेत्रों में  नींबू से बड़े  आकार के ओले गिरे। l
 सोमवार को सुबह से ही  धुंध और कोहरा भी छाया हुआ था . इलाके  में बारिश होने से सर्दी भी बढ़ गई है. खुले आसमान में गुजर-बसर करने वालों की बारिश व कड़ाके की ठंड ने मुश्किलें बढ़ाई हैं.  बारिश के साथ नींबू के आकार के ओले गिरे . किसानों को बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी सरसों की फसल को बड़ा नुकसान होने की आशंका है. इस बात को लेकर किसान बड़े चिंतित हैं.

बारिश होने से सर्दी बढ़ गई है

 दांतारामगढ़ क्षेत्र  में  दोपहर बाद   करीब 10 मिनट तक नींबू के आकार के ओले गिरे हैं. बारिश करीब आधे घंटे के आसपास हुई. ऐसे में गांव के गलियारों में पानी बह निकला.  कई गांव में बिगड़े मौसम के साथ हल्के तेज बारिश हुई . .  जिले भर में बारिश होने से सर्दी ने भी जोर पकड़ा है और कड़ाके की ठंड पूरे जिले भर में पड़ रही है.
और नया पुराने